गुरुकुल ५

# गुरुकुल ५ # पीथमपुर मेला # पद्म श्री अनुज शर्मा # रेल, सड़क निर्माण विभाग और नगर निगम # गुरुकुल ४ # वक़्त # अलविदा # विक्रम और वेताल १७ # क्षितिज # आप # विक्रम और वेताल १६ # विक्रम और वेताल १५ # यकीन 3 # परेशाँ क्यूँ है? # टहलते दरख़्त # बारिस # जन्म दिन # वोट / पात्रता # मेरा अंदाज़ # श्रद्धा # रिश्ता / मेरी माँ # विक्रम और वेताल 14 # विनम्र आग्रह २ # तेरे निशां # मेरी आवाज / दीपक # वसीयत WILL # छलावा # पुण्यतिथि # जन्मदिन # साया # मैं फ़रिश्ता हूँ? # समापन? # आत्महत्या भाग २ # आत्महत्या भाग 1 # परी / FAIRY QUEEN # विक्रम और वेताल 13 # तेरे बिन # धान के कटोरा / छत्तीसगढ़ CG # जियो तो जानूं # निर्विकार / मौन / निश्छल # ये कैसा रिश्ता है # नक्सली / वनवासी # ठगा सा # तेरी झोली में # फैसला हम पर # राजपथ # जहर / अमृत # याद # भरोसा # सत्यं शिवं सुन्दरं # सारथी / रथी भाग १ # बनूं तो क्या बनूं # कोलाबेरी डी # झूठ /आदर्श # चिराग # अगला जन्म # सादगी # गुरुकुल / गुरु ३ # विक्रम वेताल १२ # गुरुकुल/ गुरु २ # गुरुकुल / गुरु # दीवानगी # विक्रम वेताल ११ # विक्रम वेताल १०/ नमकहराम # आसक्ति infatuation # यकीन २ # राम मर्यादा पुरुषोत्तम # मौलिकता बनाम परिवर्तन २ # मौलिकता बनाम परिवर्तन 1 # तेरी यादें # मेरा विद्यालय और राष्ट्रिय पर्व # तेरा प्यार # एक ही पल में # मौत # ज़िन्दगी # विक्रम वेताल 9 # विक्रम वेताल 8 # विद्यालय 2 # विद्यालय # खेद # अनागत / नव वर्ष # गमक # जीवन # विक्रम वेताल 7 # बंजर # मैं अहंकार # पलायन # ना लिखूं # बेगाना # विक्रम और वेताल 6 # लम्हा-लम्हा # खता # बुलबुले # आदरणीय # बंद # अकलतरा सुदर्शन # विक्रम और वेताल 4 # क्षितिजा # सपने # महत्वाकांक्षा # शमअ-ए-राह # दशा # विक्रम और वेताल 3 # टूट पड़ें # राम-कृष्ण # मेरा भ्रम? # आस्था और विश्वास # विक्रम और वेताल 2 # विक्रम और वेताल # पहेली # नया द्वार # नेह # घनी छांव # फरेब # पर्यावरण # फ़साना # लक्ष्य # प्रतीक्षा # एहसास # स्पर्श # नींद # जन्मना # सबा # विनम्र आग्रह # पंथहीन # क्यों # घर-घर की कहानी # यकीन # हिंसा # दिल # सखी # उस पार # बन जाना # राजमाता कैकेयी # किनारा # शाश्वत # आह्वान # टूटती कडि़यां # बोलती बंद # मां # भेड़िया # तुम बदल गई ? # कल और आज # छत्तीसगढ़ के परंपरागत आभूषण # पल # कालजयी # नोनी

Wednesday 29 February 2012

कालजयी




जनमता है धृतराष्ट्र
तब पुत्र
दुर्योधन ही होता है
बांधती है पट्टियां
दृष्टि पर गांधारी



चीरहरण द्रौपदी का
दुःशासन करता है
द्रोण और विदुर संग
देखता है भीष्म

कृष्ण के साड़ी से
ढकती है लाज रोज
कालजयी पा़त्र
नित लेते हैं जनम

रमाकांत सिंह 15/07/2006

Tuesday 28 February 2012

नोनी



मन म सब कचरा माढ़े
पहिरे हे कुरता खादी
जनता के राज म भईया
मोर जर गे परवा छांदी


तोर टिपिर-टिपिर भाषन ह
बनगे मिरगा के धोखा
मोर छत्तीसगढ़ ह रहिगे
खाली माचिस के खोखा
तोर करम के खातिर बंधवा
मोर करम म परगे सांधी





मोर छोकरी के देंह दिखथे
जईसे बिन खपरा छांदी
पखना कस छाती धरके
मैं काकर खांवां मांदी?
मोर लइका भूखन रहिगे
तोर राम राज म गांधी

बरगे-बरगे मोर कुरिया
जरगे-जरगे मोर लइका
थहिगे, रहिगे मोर पीरा
आंखी म कटगे रथिया
मोर नोनी जरके मरगे
तोर राम राज म गांधी

रमाकांत सिंह 11/04/1978
बचेली, बस्तर छत्तीसगढ़ के
अग्निकांड में मृत लोगों को समर्पित
चित्र गूगल से साभार

Sunday 26 February 2012

पानी


भले लगते हैं
लिखे पन्नों पर

हार पर हर्ष
मूल्य आदर्श
मां का दूध
बेटा कपूत
दूध का कर्ज
बेटे का फर्ज
अपनों के लिए
जियें और मरें
मौत का आना
पानी का जाना,

देवता पत्थर के
रिश्ते शहर के
आसमां के तारे
नदी के किनारे
रामलाल की बेटी
चोकरे की रोटी
गरीब की बन्डी
कोठे की रण्डी

मंदिर में नमाज़
मस्जिद में कीर्तन
हिन्दू का निकाह
मुस्लिम का वन्दन
आदमी में इन्सान
मन्दिर में भगवान
टूटते सपने
बिखरते अपने
पुरूष का अहंकार
नारी का अधिकार.

रमाकांत सिंह 14/12/1996
हमारे जीवन में व्यवहार और सिद्धांत में
अंतर होता है शायद इसी कारण
जो व्यवहारिक है वह सैद्धांतिक नहीं होता
और जो सैद्धांतिक है वह व्यवहारिक नहीं होता।

Friday 24 February 2012

कैसे

नये ताल में
नये छंद का
नये राग में
नये बंध का

नये सुरों में
नये कंठ का
नई क्रांति का
संकल्पों का
कैसे गीत सुनाऊं?

बड़े भोर ही
नये पहर में
नये डगर का
नये द्वार का

नई उमर का
जाति-धर्म का
बैर-भाव का
लोभ-मोह का
दुःख-दरिद्र का
कैसे राग मिटाऊं?

किसको गीत सुनाऊं?
काहे मनमीत बनाऊं?
को संग कब प्रीत बढ़ाऊं?
पल-छिन खुद से शरमाऊं?

रमाकांत सिंह 18/07/1996

Tuesday 21 February 2012

दृष्टिहीनता


संक्रमित अतीत का गूंगापन
सन्नाटे की जगत पर
चीखता क्रांति के इंतजार में
खुरदुरी हथेली पर
चिकने तस्वीर की कल्पना में
इतराता अपनी दृष्टिहीनता पर,




वाद-प्रतिवाद में घिरा
अस्तित्व रक्षार्थ
अकेलेपन की आंच सहते
समग्रता से
अपनी परिधि लांघकर,

नंगे पांव निःशब्द मूक
रेंगते बेचैन
शापग्रस्त कीड़े की तरह
सहजता से अस्वीकार करता
अपनी सर्द अस्मिता

रमाकांत सिंह 5/11/1995
चित्र गूगल से साभार

Saturday 18 February 2012

तसव्वुर

तनहा तसव्वुर में बिंधकर कहीं खो गया
जैसे साहि़ल पे उठता सहर सो गया

देखा कभी रात में उठता कभी भोर में
चंचल-चंचल लहर नयनों के इन कोर में
अश्को-तबस्सुम सा जैसे बयां हो गया
तनहा खयालों में बिंधकर कहीं खो गया

बीती हुई रात से जुड़कर कई हादसे
बिखरे नये ख्वाब में मिलकर गले आज से
भूले नज़़्मों की तरह जैसे धुआं हो गया
तनहा खयालों में बिंधकर कहीं खो गया

गाहे देती सदा ख्वाबों खयालों में
लम्हे तबस्सुम के ग़़म के हिज़ाबों में
मुड़कर सरे-राह से जैसे बयां हो गया
तनहा तसव्वुर में बिंधकर कही खो गया

रमाकांत सिंह 15/07/1978 दंतेवाड़ा

Thursday 16 February 2012

बाट


बचपन में मां ने कई कहानियां सुनाई। उनमें से एक कहानी खरगोश और कछुआ की दौड़ की कहानी आज भी मां बड़े प्रेम से सुनाती है। खरगोश तेज दौड़कर भी प्रतियोगिता हार जाता है और कछुआ धीरे-धीरे चलने के बाद भी जीत जाता है। इस कहानी का रास्ता शायद कथाकार ने तय किया था, लेकिन कहानी यहां समाप्त नहीं होती ऐसा मामा ने कहा।

मन में जिज्ञासा हुई तब क्या हुआ होगा?

इस बार लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता खरगोश ने निश्चित किया। फिर क्या था, पहाड़ी रास्तों में कछुआ बार-बार फिसलता गया और खरगोश आसानी से उछलता कूदता मंजिल तक पहुंच गया। कछुआ हार गया किन्तु उसने हिम्मत नहीं हारी। कहानी यहां भी कहां समाप्त हुई?

इस बार लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता कछुआ ने निश्चित किया, फिर क्या था कछुआ नदी में उतरकर जलमार्ग से तैरकर अपनी मंजिल तक पहुंच गया। अब की बार खरगोश देखता रह जाता है।

कहानी चाहे मगर और बंदर की हो या सारस और लोमड़ी की। या फिर कहानी बहेलिया और चिडि़या की हो। जीवन से जुड़ी कहानियां अंतहीन होती हैं, कभी कोई मंजिल तक जल्दी पहुंच जाता है तो कोई रास्ते में सोकर पीछे रह जाता है।

आप हर हाल में मंजिल तक पहुंचें इस आशा में ... ... ...


रमाकांत सिंह अपनी मां के साथ आपकी बाट जोहता 14/02/2012

Tuesday 14 February 2012

ऋतु



नन्ही सी गुडि़यों की रानी
आई है परियों की नानी

नित आती रहें चंदा की किरण
बन्नों बन जाना तू चंदन
महके तुमसे गुलशन-गुलशन
खुश्बु से झूमे सारा चमन
लाई सौगातें मनमानी
ऋतिुओं की रानी दिवानी

कुंदन सा चमके तेरा बदन
लोरी गायें ये मस्त पवन
तेरा दामन सजाये ये सावन
ठुमके गाये आंगन-आंगन
ओढ़े तू नई चुनरी धानी
जैसे मौजें ये मस्तानी

मेरे सपनों का तू सिरजन
मेरे आंचल का तू है धन
सुरज से तेरा हो बंधन
राहों में बिखरें रोज सुमन
गंगा की धारा हो जीवन
जगती सा पावन तेरा मन

रमाकांत सिंह 14/04/1978 दंतेवाड़ा
 सौभाग्यकांक्षी ऋतु सूद आत्मजा श्री महेंद्र सूद
के जन्म के 6वें दिन के अवसर पर सस्नेह समर्पित
दंतेवाड़ा जिला बस्तर छत्तीसगढ़

Sunday 12 February 2012

लक्ष्यहीन


बौनी अस्मिता
संपूर्ण नियति में
जमीन के उपर
जड़ें जमाती

और हम सब
स्वयं से प्रश्न करते
परिवर्तन के प्रबल समर्थक
भरे बाजार मादर जात,

पौ फटते ही
तेज धूप में
सृजन
एक सार्वभौमिक यथार्थ
वापस हमारी ओर
जटिलताऐं और उलझनें लेकर

और हम सब पुनः
आकुल लक्ष्यहीन
आंखें मीचे अंततः
निर्णय-अनिर्णय में डगमगाते
अजीबो-गरीब हुलिया में
मुंह अंधेरे
पैरों तले
जुगनुओं के दुम की रोशनी में
तलाशते सहर को

रमाकांत सिंह 20/10/1995

Tuesday 7 February 2012

राहें


अनचाहे मूल्य टेढ़ी राहें
अपने -अपने
बोझ तले
संघर्ष सपने और अरमान

संकुचित दायरे में कैद
अनदेखे हक का सवाल,
और मैले फटे आंचल पर
अलविदा कहते गहरे छींटे
दलदल में धंसा सराबोर
आदि से अंत,

बंदिशों की गंभीरता संग
रिश्तों का कसता सिकंजा
प्रतीक्षारत् जर्जर
नये मूल्य नई राहें
भरपाई की कोशिश में
बनते बिगड़ते

रमाकात सिंह 18/10/1995

Saturday 4 February 2012

गुमशुदा धरोहर



परंपराओं के रक्षार्थ
एक तर्क लेकर
गुमशुदा धरोहर की तलाश में
सख्ती से कदम उठाते
फलक पर अकेले खड़े हम,
अजीबो गरीब स्थिति में

संकट के पड़ाव जहां
सिर्फ
अंधेरा ही अंधेरा,
नैतिक हदों के पार
स्वयं का अहंकार
और भले लोगो की
नियत पर
उठता गिरता सवाल,

अधर में लटकता अस्तित्व
अभी सबक पाना बाकी है
उजाला लाने की कोशिश में
सभी बौने होते चले गए
तस्वीर बदली नहीं
गले तक कीचड़ में सन गए
छंटेगा अंधकार का दौर?
कोई न कोई तो पहचानेगा
तब आंखों में तैरेगी
खुशियां आंसू बनकर

रमाकान्त सिंह 08/09/1995

Thursday 2 February 2012

आसक्ति


संसार की रीतें बहुत हैं पुरानी
जीना हमें है नहीं उन्हें दुहरानी,


आओ मिलकर करें हम नये काम
पुराने रिवाजों को करने दो विश्राम,


करेंगे नये आज हम रीति निर्मित
भले काम होंगे तो होंगे वो चर्चित,


किन्तु न तोड़ें घर की दिवारें
मात्र हम पाटें सामाजिक दरारें,


रमाकांत सिंह 08/09/1975

मेरी अभिव्यक्ति शब्दों के माध्यम से मुझे शांति
देती है। लेखन द्वारा एक प्रयास कुछ कहने सीखने का।
यह मेरी पहली रचना है। आज जिसे मैं अपनी जान और
ईमान से भी ज्यादा प्यार करता हूं उसे समर्पित
चित्र गूगल से साभार